सिडनी भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि शानदार फुटवर्क ऑस्ट्रेलिया के मार्नुस लाबुशेन को विशेष बल्लेबाज बनाता है, जिसे देखकर उन्हें अपने खेल की याद आती है। मेलबर्न में बुशफायर चैरिटी मैच के लिए बतौर कोच पहुंचे तेंदुलकर से जब पूछा गया कि किस खिलाड़ी का खेलने का तरीका उनके सबसे करीब है। तेंदुलकर ने कहा, मैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लार्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को देख रहा था। जब स्टीव स्मिथ चोटिल हए तो मैंने दूसरी पारी में लाबुशेन की बल्लेबाजी देखी। उन्होंने कहा कि चोट लगी, लेकिन इसके बाद 15 मिनट तक उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की। मैंने कहा, श्यह खिलाड़ी खास है इस खिलाड़ी में कुछ विशेष बात है। उसका फुटवर्क बिल्कुल सही है। फुटवर्क शारीरिक तौर पर नहीं, मानसिक तौर पर होता है। अगर आप सकारात्मक नहीं सोचेंगे तो आपका पैर नहीं चलेगा25 साल का यह बल्लेबाज पिछले साल रन बनाने वाला बल्लेबाल बना। उन्हें स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के बाद कनकशन विकल्प के तौर पर मौका मिला था। उन्होंने हालांकि दमदार खेल से टीम में अपनी जगह पक्की की ली.
लाबुशेन का शानदार फुटवर्क देखकर मुझे अपने खेल की आती है यादःतेंदुलकर
• Editors Desk