अज्ञात कारणों से लगी आग से लारवों की गृहस्थी रारव

हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के चमारी पुरवा मजरा ककरा गांव में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गयी।जिससे घर मे रखा अनाज व नकदी तथा जेवरात सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से हुए नुकसान का आंकलन किया है। थाना क्षेत्र के चमारी पुरवा मजरा ककरा गांव निवासी रामपाल पत्र बलदेव के घर बीती रात अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इसी बीच रामपाल का पत्र अचानक लघशंका के लिए उठा और उसने घर के अंदर आग की लपटें देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर सनकर परिजनों की नींद खल गयी और ग्रामीणों की सहायता से रात में ही काफी मशक्कत के बाद आग पर काब पा लिया गया।लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर मे रखे दस हजार रुपये व 90 रात अज्ञात कारण हजार रूपये क जवरात राख हो चुक थायहा नहा दूकान का सामान व घरलू सामान भा आग स खाक हो गया। घटना का सूचना मिलत हा राजस्व विभाग की तरफ स लखपाल मजश कुमार ने घटनास्थल पहुचकर इस आग्नकाड में एक लाख इक्यासी हजार दो सौ रुपये की क्षति का आकलन करते हुए अपनी रिपोट आख्या तहसील का भज दी है।